अलीगढ: बीजेपी एमएलए और थाना प्रभारी में मारपीट, थाना प्रभारी निलंबित

अलीगढ: बीजेपी एमएलए और थाना प्रभारी में मारपीट, थाना प्रभारी निलंबित

अलीगढ़। अलीगढ के गोंडा में इगलास के भाजपा विधायक और गोंडा के थाना प्रभारी के बीच हुई मारपीट के मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मामला ऊपर तक पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को कार्रवाही के लिए निर्देश दिए।

इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित किये जाने के साथ ही एएसपी का तबादला कर दिया गया है, साथ ही आईजी, अलीगढ से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की गई है।

दरअसल, किसी मामले में इगलास के बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी गोंडा थाने पहुंचे थे। इस दौरान थाना प्रभारी और बीजेपी विधायक के बीच कहा सुनी हुई। बीजेपी विधायक का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनसे मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। वहीँ थाना प्रभारी का कहना है कि बीजेपी विधायक ने थाने में आकर अभद्रता की और हाथ उठाया।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जनपद के कई बीजेपी नेता अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंच गए। मामला बढ़ता देख पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital