कोशिशें रंग लाईं, गैर बीजेपी दलों के गठबंधन में शामिल होने को तैयार हुई गोवा फॉरवर्ड पार्टी

कोशिशें रंग लाईं, गैर बीजेपी दलों के गठबंधन में शामिल होने को तैयार हुई गोवा फॉरवर्ड पार्टी

नई दिल्ली। गोवा में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले नए राजनैतिक समीकरण बनने के आसार नज़र आ रहे हैं। महाराष्ट्र की तर्ज पर गोवा में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए एनसीपी – शिवसेना की कोशिशें सफल होती दिख रही हैं।

अभी हाल ही में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री दीपक केसरकर ने रविवार को पीटीआई से बात करते हुए कहा कि गोवा में महाराष्ट्र की तर्ज पट बीजेपी विरोधी गठबंधन बनाने के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से विपक्षी दलों की मदद करने के लिए कहा जाएगा।

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठजोड़ वाले महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री केसरकर ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए गोवा में धर्मनिरपेक्ष वोटों को विभाजित होने से बचाने” के लिए क्षेत्रीय दलों और समान विचारधारा वाले संगठनों को एक साथ लाने की जरूरत है।

केसरकर ने कहा कि शिवसेना की उत्तरी गोवा में जनाधार है, जो महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग के करीब है। उन्होंने कहा कि 2022 में गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों में शिवसेना को इस इलाके से “दो से तीन सीटें” जीतने की उम्मीद है।

अब इसी क्रम में गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने राज्य में बनने वाले गठबंधन में शामिल होने की बात कही है। पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अन्य दलों के गठबंधन को समर्थन करने को तैयार हैं।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल गोवा में गठबंधन बनाने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि गोवा चुनाव में उनकी पार्टी के कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन को तैयार है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच पैदा हुए विवाद के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने अपने प्रयासों ने एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना को एक प्लेटफॉर्म पर ला खड़ा किया था। तीन दलों के बने इस गठबंधन को महाविकास अघाड़ी नाम दिया गया। गैर बीजेपी दलों के बने इस गठजोड़े ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital