ओवैसी के मंच पर पाक ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या पर राजद्रोह का मामला दर्ज

ओवैसी के मंच पर पाक ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या पर राजद्रोह का मामला दर्ज

बेंगलुरु। नागरिकता कानून के विरोध में बेंगलुरु के फ्रीडम पार्कमें आयोजित एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन की सभा में अफरातफरी फैलाने वाली लड़की अमूल्या लियोना पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। 19 वर्षीय अमूल्या लियोन बेंगलुरु के NMKRV कॉलेज की जर्नलिज्म की छात्र है।

अमूल्या लियोना ने असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर चढ़कर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे। यह घटना जिस समय हुई उस वक़्त असदुद्दीन ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे। तमाम लोगों ने अमूल्या के हाथ से माइक छीनने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद वह माइक पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद बोलने में कामयाब रही।

अमूल्या लियोना पहले मंच पर पहुंची और फिर हाथ में माइक थामा. इसके बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। इस दौरान मंच पर असदुद्दीन ओवैसी मौजूद रहे और उन्होंने फौरन उस लड़की का विरोध किया।

इस दौरान मंच के करीब मौजूद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने अमूल्या के हाथ से माइक छीनकर उसे मंच से उतारा।फिलहाल पुलिस ने अमूल्य लियोना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 124A (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस घटना के बाद हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमूल्या लियोना के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की निंदा की और कहा, ‘मैं पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की घटना की निंदा करता हूं। हमारा इस लड़की से कोई लेना-देना नहीं हैं। हमारे लिए भारत जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital