कोरोना इफेक्ट: जर्मनी में आई भारी आर्थिक मंदी से घबराये वित्त मंत्री ने ख़ुदकुशी की

कोरोना इफेक्ट: जर्मनी में आई भारी आर्थिक मंदी से घबराये वित्त मंत्री ने ख़ुदकुशी की

नई दिल्ली। दुनियाभर में फैले कोरोना के प्रकोप से जर्मनी की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। भारी आर्थिक मंदी से घबराये जर्मनी के हेस्से राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शेफर (54) को आर्थिक मंदी से उबरने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। वे इतने डिप्रेशन में चले गए कि उन्होंने आत्म हत्या कर ली।

शनिवार को एक रेलवे ट्रैक के पास थॉमस शेफर शरीर मृत पाए गया था। शेफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। इस घटना से जर्मनी के लोग स्तब्ध रह गए और उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि राज्य के वित्त मंत्री के तौर पर ज़िम्मेदारी निभा रहे थॉमस शेफर ख़ुदकुशी कर सकते हैं।

हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, ‘‘हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं।’’ हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्ज बैंक का मुख्यालय है। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है।

राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शेफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे। इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी।

गौरतलब है कि कोरोना के प्रकोप के चलते जर्मनी में अब तक 62,095 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमे 9211 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक 525 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जर्मनी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हज़ारो करोड़ रुपये खर्च किया जा चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital