जीडीपी में गिरावट पर अशोक गहलोत बोले “फेल साबित हुई मोदी सरकार”

जीडीपी में गिरावट पर अशोक गहलोत बोले “फेल साबित हुई मोदी सरकार”

जयपुर। देश की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) में गिरावट को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई है।

शनिवार को अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मोदी सरकार की घेराबंदी करते हुए सवाल किया कि यह आर्थिक मंदी नहीं तो क्या है? उन्होंने कहा कि, ”मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत रह गयी जो कि बीते छह साल में निचले स्तर पर है।”

गहलोत ने कहा कि,”लगातार पांचवीं तिमाही में इस तरह की गिरावट दर्ज की गयी है। उन्होंने हैशटैग ”जीडीपी के बुरे दिन” के साथ लिखा है, “अगर यह आर्थिक मंदी नहीं तो यह क्या है।”

गौरतलब है कि देश की आर्थिक विकास दर को लेकर मोदी सरकार को उस समय बड़ा झटका लगा जब जीडीपी घटकर पिछले 6 वर्षो के निचले स्तर पर पहुँच गयी। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितम्बर, 2019 की तिमाही के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर घटकर पिछले 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई है और यह महज 4.5 फीसदी रह गई।

इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में विकास दर 4.3 फीसदी थी। 4.5 फीसदी विकास दर 26 तिमाही में सबसे कम है। जबकि वित्त वर्ष 2017-19 की दूसरी तिमाही में विकास दर 7 फीसदी रही थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही विकास दर 4.8 फीसदी रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही विकास दर 7.5 फीसदी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital