गहलोत ने की पायलट की तारीफ़, कहा ‘इनके विभाग में हुआ सबसे अच्छा काम’
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच विवाद थमने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के काम की तारीफ़ की है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के सबसे बड़े काम का सबसे बड़ा श्रेय पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के उस विभाग को दिया, जिसे वह पहले संभाल रहे थे।
हालांकि गहलोत ने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपरोक्ष तौर पर सचिन पायलट की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश भर में सबसे अधिक किसी विभाग में सफलता पाई है तो वह राजस्थान में मनरेगा है।
बता दें कि गहलोत सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते हुए सचिन पायलट ग्रामीण विकास मंत्रालय का कामकाज भी देख रहे थे और मनरेगा पायलट के विभाग के अधीन ही आता था।
इससे पहले कल राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार ध्वनि मत से विश्वास मत पाने में सफल रही थी। विधानसभा में सचिन पायलट की सीट बदले जाने को लेकर पायलट ने कहा था कि “आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैं राजस्थान से आता हूं, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है, मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।”