पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 12वे दिन भी बढ़ोत्तरी

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 12वे दिन भी बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर प्रतिदिन अतिरिक्त बोझ बढ़ता जा रहा है। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज 12 वे दिन भी बढ़ोत्तरी जारी रही।

तेल कंपनियों की तरफ से प्रतिदिन कीमतों में की जा रही बढ़ोत्तरी के बाद पिछले 12दिनों में पेट्रोल 6.55 रुपये और डीजल 7.04 रुपये महंगा हो चुका है।आज 12वे दिन पेट्रोल पर 53 पैसे और डीजल पर 64 पैसे बढ़ाये गए हैं।

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पट्रोल की कीमत प्रति लीटर 77.81 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 76.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले, बुधवार को कीमतों में वृद्धि की गई थी।

इससे पहले बुधवार को राजधानी में 55 पैसे की वृद्धि की गई थी, इसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.28 हो गई थी। वहीं, डीजल में 69 पैसे का इजाफा किया गया था, जिसके बाद डीजल की कीमत बढ़कर 75.79 रुपये हो गई थी।

गौरतलब है कि सरकार ने मार्च के मध्य में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई ताकि अतिरिक्त राजस्व जुटाया जा सके। तभी से इन उत्पादों की कीमतों की दैनिक समीक्षा बंद थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital