फ़्रांस में फिर लगाया गया लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद एकाएक बढ़ने के बाद फ़्रांस की सरकार ने एक महीने के लॉकडाउन लगाने का एलान किया है। यह लॉकडाउन शुक्रवार 30 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक जारी रहेगा।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस बार लॉकडाउन में सख्ती नहीं बरती जायेगी और इसके नियमो में थोड़ी छूट दी गई है। इस बार स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। हालांकि बेवजह बाहर निकलने और सड़को पर घूमने पर पाबंदी रहेगी।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के दौरान होटल, बार और मार्किट बंद रहेंगे। सिर्फ आवश्यक और खाद्य पदार्थो की बिक्री वाली दुकानों को खुला रखा जायेगा।
फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 33,417 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ पिछले 24 घंटे में फ्रांस में 523 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है, जो अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने देश में दोबारा लॉकडाउन लगाने का एलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक हो सकती है। अगर सख्त उपाय नहीं किए गए तो मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कोरोना महामारी के दूसरे दौर को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। बीते शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेताते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से आने वाले महीनों में स्थिति और चिंताजनक हो सकती है।
तेद्रोस ने कहा, “हम लोग इस महामारी के चिंताजनक दौर में है। विशेषकर उत्तरी हेमप्शायर में। अगले कुछ महीने काफी कठिन होने वाले हैं।” उन्होंने कहा कि कुछ देशों की हालात काफी गंभीर है। उन्होंने कहा, “हम दुनियाभर के नेताओं से अपील करते है कि वह हालात को संभालने के लिए तुरंत एक्शन लें और स्कूल को दोबारा बंद करें।”