कोरोना की चपेट में संघ का कार्यालय

कोरोना की चपेट में संघ का कार्यालय

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय भी अछूता नहीं रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली में राष्ट्रीय स्व्यं सेवक संघ के उदासीन आश्रम कार्यालय में चार कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है।

खबरों के मुताबिक संघ कार्यालय से जुड़े जिन चार लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उसमे संघ के दो प्रचारक भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में आरएसएस के कार्यालय को सेनेटाइज किया गया है।

वहीँ कोरोना ग्रस्त मिले दो संघ प्रचारको सहित चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में संक्रमित लोगों की तादाद 22 हज़ार से अधिक हो गई है।

वहीँ कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने के बीच देशभर में अनलॉक-1 शुरू किया गया है। दिल्ली में आम दिनों की तरह बाज़ार खुल रहे हैं। 8 जून से सभी धार्मिक स्थल भी खोले जाने का प्रावधान है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital