मध्य प्रदेश में इंसानियत शर्मसार, आदिवासी युवक को मिनी ट्रक से बांधकर घसीटा, मौत

मध्य प्रदेश में इंसानियत शर्मसार, आदिवासी युवक को मिनी ट्रक से बांधकर घसीटा, मौत

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के नीमच में इंसानियत उस समय शर्मसार हो गई जब चोरी के शक में दबंगो के एक आदिवासी युवक को न सिर्फ मिनी ट्रक से बांधकर घसीटा बल्कि उसके बाद पीट पीट कर उसे मार डाला।

आरोपियों ने युवक के साथ बर्बरता का एक वीडियो भी बनाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चोरी के शक में आदिवासी युवक को तरह तरह की इतनी यातनाएं दी गईं कि उसने अंततः दम तोड़ दिया।

यह घटना घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र की है। इस चौतरफा निंदा हो रही है। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों की पहचान कर मामला दर्ज किया है, जिनमे से चार लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक, चोरी के शक में भील आदिवासी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पहले उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आदिवासी युवक को एक मिनी ट्रक से बांधकर काफी दूर तक घसीटा गया। जब दबंगो का इससे भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने युवक को बेरहमी से फिर पीटा और जब वह अधमरी हालत में आ चुका था तो दबंगो ने पुलिस को फोन कर कहा कि उन्होंने एक चोर पकड़ा है।

दबंगो की सूचना पर मौके पर सिंगोली पुलिस पहुंची और घायल आदिवासी युवक को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। आदिवासी युवक की मौत के बाद मुख्य आरोपी महेंद्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा से सरपंच है।

नीमच जिले में भील आदिवासी कन्हैया को वाहन से बांधकर बर्बरता से घसीट कर मारने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वहीँ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने राजभवन का घेराव कर निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की।

इतना ही नहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर से ट्वीट कर सवाल किया, ‘मुख्यमंत्री जी, —आज नीमच के जिस आदिवासी युवक की वीभत्स हत्या की गई, उसके पास कितने आधार कार्ड थे Red question mark ornament “शिवराज का शवराज”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital