महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका: पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता जयसिंगराव गायकवाड ने छोड़ी पार्टी

महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका: पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता जयसिंगराव गायकवाड ने छोड़ी पार्टी

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी को एक और झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता जयसिंगराव गायकवाड ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले अभी हाल ही में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से बीजेपी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए थे।

जयसिंगराव गायकवाड ने महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पद तथा पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि “मैं पिछले 10 सालों से पार्टी नेतृत्व द्वारा की जा रही अपनी उपेक्षा से खुश नहीं हूं और इसलिए मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी के लिए कार्य करना चाहता हूं लेकिन पार्टी मुझे मौका नहीं दे रही है. इसलिए मैंने ये कदम उठाया है।”

गौरतलब है कि बीजेपी छोड़ने के बाद एकनाथ खड़से ने कहा था कि बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह कह कर सांत्वना दी जाती है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार जल्द ही गिरने वाली है। माना जा रहा है कि जयसिंग राव का बीजेपी से इस्तीफा उसी कड़ी का एक हिस्सा है और वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

जयसिंग राव गायकवाड़ का औरंगाबाद और आसपास के इलाको में अच्छा प्रभाव है। वे महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक थे और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital