कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बाद पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सैफई के अस्पताल में भर्ती
इटावा। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को कोरोना संकम्रण के लक्षणों के बाद सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र यादव की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालाँकि उनके ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव है।
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र यादव किसी कार्यवश इलाहाबाद गए थे, जहां उन्हें बुखार आया, जिसमे उन्होंने सामान्य बुखार की दवा ली लेकिन दो दिन तक बुखार आने के बाद उन्होंने लखनऊ में अपनी जांच कराई जिसमे उन्हें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव के चचेरे भाई हैं और वे दो बार बदायूं से समाजवादी पार्टी के टिकिट पर लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के चलते धर्मेंद्र यादव को पराजय झेलनी पड़ी।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें