पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रणब मुखर्जी के फेफड़ो में संक्रमण फैलने के बाद उन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में प्रणब मुखर्जी के दिमाग से ब्लड क्लॉटिंग हटाने के लिए सर्जरी की गई थी। इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के जाने माने व्यक्तियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि “सार्वजनिक जीवन में विराट कद हासिल करने वाले प्रणब दा ने भारत माता की सेवा एक संत की तरह की। देश के एक विलक्षण सपूत के चले जाने से समूचा राष्ट्र शोकाकुल है।”
राष्ट्रपति ने कहा कि “असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न श्री मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था। 5 दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।”
वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि “पीएम मोदी ने लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश दुखी है, वह एक स्टेट्समैन थे. जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र के हर तबके की सेवा की है. प्रणब मुखर्जी ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान आर्थिक और सामरिक क्षेत्र में योगदान दिया. वह एक शानदार सांसद थे, जो हमेशा पूरी तैयारी के साथ जवाब देते थे।”
वहीँ पूर्व रष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा कि “दादा” के नाम से सबके चहेते भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी की जीवन यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उनका जाना भारतीय राजनीति में एक युग का अवसान है। पूरा देश उनके योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा। नमन”