पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे ने बीजेपी छोड़ी, पणजी सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे ने बीजेपी छोड़ी, पणजी सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का एलान किया है।

बीजेपी छोड़ने के बाद भी उत्पल पर्रिकर ने विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है और वे गोवा की पणजी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से उनके पिता मनोहर पर्रिकर चुनाव लड़ते थे। उन्होंने कहा कि “मैं सत्ता या किसी पद के लिए नहीं लड़ रहा हूं, मैं अपने पिता के मूल्यों के लिए लड़ रहा हूं, भाजपा के पुराने कार्यकर्ता मेरे साथ हैं।”

वहीँ पणजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी ने बाबुश मोनसेराटे को उम्मीदवार बनायाहै, जो कभी मनोहर पर्रिकर के धुर विरोधी हुआ करते थे। गुरुवार को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लिए 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, लेकिन इसमें उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं था।

हालांकि बीजेपी से टिकिट न मिलने के बाद उत्पल पर्रिकर को आम आदमी की तरफ से टिकिट के लिए प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उत्पल पर्रिकर ने इसे स्वीकार नहीं किया। आम आदमी पार्टी (आप) के गोवा उपाध्यक्ष वाल्मीकि नाईक ने कहा था कि अगर उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से ‘आप’ के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते है तो मैं उनके लिए अपनी उम्मीदवारी छोड़ने को तैयार हूं।

गोवा की पणजी सीट उत्पल पर्रिकर के लिए नई नहीं है। उनके पिता मनोहर पर्रिकर इस सीट पर करीब दो दशक तक विधायक रहे हैं। पणजी सीट पर इस समय बीजेपी के अतानासियो मोनसेराते विधायक हैं। गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital