उज्जैन पहुंचे कमलनाथ, शिखर दर्शन कर किया महाकाल का पूजन
उज्जैन(विशाल जैन)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचकर बाहर से ही शिखर दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। अपने संक्षिप्त उज्जैन दौरे के दौरान कमलनाथ दिवंगत प्रदेश सचिव के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
कमलनाथ उज्जैन पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाहर से ही शिखर दर्शन किए और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली को लेकर बाबा से प्रार्थना करते हुए कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की कामना की।
महाकाल मंदिर में पंडित राजेश त्रिवेदी ने पूजा अर्चना पूरी कराई। उज्जैन में कमलनाथ ने कांग्रेसजनों से मिलकर जिले की कोरोना स्थिति पर भी चर्चा की तथा अन्य कई कार्यक्रमों में भी हुए शामिल हुए। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव सुल्तान शाह लाला के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को सांत्वना दी।