गोवा में बीजेपी को एक और झटका: पूर्व सीएम ने छोड़ी पार्टी
पणजी। गोवा में एन विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। अब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। इससे एक दिन पहले ही पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था।
लक्ष्मीकांत पारसेकर ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं औपचारिक रूप से आज शाम तक अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। गौरतलब हो कि पारसेकर आगामी गोवा चुनावों के लिए भाजपा की घोषणापत्र समिति के प्रमुख और पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मीकांत पारसेकर टिकट न मिलने से पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। वे गोवा के मंड्रेम विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने वहां से सिटिंग एमएलए दयानंद सोपटे को उम्मीदवार बनाया है।
टिकट न मिलने से नाराज़ पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मुझे आगे क्या करना चाहिए, यह बाद में तय करूंगा।
लक्ष्मीकांत पारसेकर का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। लक्ष्मीकांत पारसेकर को गोवा बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता है। ऐसे में कई सीटों पर बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
गौरतलब है कि गोवा के 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव 4 फरवरी को होने वाले हैं। हाल ही में भाजपा ने अपने 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मतदान का नतीजा 10 मार्च को निकलेगा। गोवा में इस बार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के अलावा तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, शिव सेना तथा कुछ स्थानीय दल चुनाव मैदान में हैं।