असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन
गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का निधन हो गया है। 86 वर्षीय तरुण गोगोई की हालत पिछले कई दिनों से नाजुक चल रही थी। उन्हें शनिवार को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था।
गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। तरुण गोगोई के मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से पीड़ित होने के बाद उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया था।
तरुण गोगोई असम में 2001 से 2016 तक मुख्यमंत्री रहे। उनके निधन को कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तरूण गोगोई के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा- तरूण गोगोई एक सच्चे कांग्रेसी नेता थे। उन्होंने सभी लोगों और असम के समुदायों को एक साथ लाने में पूरी जिंदगी समर्पित कर दी। मेरे लिए, वह एक महान नेता और बुद्धिमान शिक्षक थे। मैं उन्हें प्यार और आदर करता हूं। मैं उन्हें याद करूंगा। मेरा प्यार और सहानुभूति गौरव और उनके परिवार के प्रति है।
तरूण गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके परिवार और समर्थकों को सांत्वना व्यक्त की है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ” “श्री तरूण गोगोई जी एक लोकप्रिय नेता थे और वरिष्ठ प्रशासक थे, जिन्हें असम और केन्द्र का कई वर्षों का राजनीतिक अनुभव था। इस दुख की घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है। ओम शांति।”