क्या कांग्रेस के ये 5 वादे असम में बनेंगे गेम चेंजर ?

क्या कांग्रेस के ये 5 वादे असम में बनेंगे गेम चेंजर ?

नई दिल्ली। असम में होने जा रहे विधानसभा चुनावो को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झौंक रही है। राज्य में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी के कई कद्दावर असम में पसीना बहा रहे हैं। हालांकि इस बार मामला पिछले चुनाव से बदला हुआ है।

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एआईयूडीएफ का गठबंधन नहीं हो सका था और दोनों दलों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच गठबंधन होने से बीजेपी को सेकुलर वोटों के विभाजन का लाभ नहीं मिलने वाला।

बदले हालातो में कांग्रेस ने पांच अहम वादे असम की जनता से किये हैं। चुनाव विश्लेषकों की माने तो कांग्रेस के ये 5 वादे इस बार चुनाव में गेम चेंजर बन सकते हैं। कांग्रेस ने अपने इन पांच अहम वादों को “पांच गारंटी” नाम दिया है।

असम में कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि “कांग्रेस असम की जनता के सामने 5 गारंटी लाई है। असम में सीएए लागू नहीं होगा, चाय बगान के साथियों को प्रतिदिन 365 रुपये वेतन मिलेगा, नौजवानों को 5 लाख सरकारी और 25 लाख गैर सरकारी नौकरी मिलेंगी और इनमें 50% नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।”

उन्होंने कहा कि “असम में हर गृहणी को सम्मान देने के​ लिए प्रतिमाह 2,000 रुपये दिए जाएंगे, महंगाई की मार कम करने के लिए हर ​महीने 200 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलेगी।”

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ असम में काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुए थे। कांग्रेस ने अपने पांच अहम वादों में एक वादा यह भी किया है कि वह राज्य में सीएए लागू नहीं होने देगी। इसके अलावा चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी और राज्य की हर महिला को प्रतिमाह 2,000 रुपये दिए जाने का वादा कांग्रेस के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

वहीँ दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार की 5 वर्षो की उपलब्धि पर वोट मांगने की जगह असम में बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के नाम पर वोट मांग रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज तिनसुकिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “एक और 5 साल दे दीजिए असम के लिए घुसपैठ भूतकाल बन जाएगी। यहां कभी घुसपैठ नहीं होने वाला। सर्वानंद सोनोवाल ने ऐसी सरकार चलाई है कि पांच साल तक विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। तिनसुकिया में मेडिकल कॉलेज बनने की शुरूआत हो गई है।”

शाह ने कहा, “5 साल पहले मैं पार्टी का अध्यक्ष था। हम मोदी जी के नेतृत्व में असम आए थे। हमने कहा था एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए असम के अंदर से हम आंदोलन और आतंकवाद समाप्त कर देंगे। मैं गर्व के साथ कहता हूं कि 5 साल के बाद असम में न आंदोलन है न आतंकवाद है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital