जुनादेव विधायक की हिस्ट्री में आये पांच विधायक और उनके संपर्क में आये लोग क्वारंटाइन

जुनादेव विधायक की हिस्ट्री में आये पांच विधायक और उनके संपर्क में आये लोग क्वारंटाइन

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के जुनादेव विधायक कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हिस्ट्री में आये पांच विधायकों और विधायकों के संपर्क में आये लोगों के स्वाव सेंपल कोविड़-19 के जांच के लिए भेजे गए है और इन पांच विधायको के अलावा उनके संपर्क में आये लोगो को क्वारंटाइन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जुनादेव विधायक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पुष्टि होने के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे के अलावा विधायक के सम्पर्क में रहे लोगो मे हड़कंप मच गया है। क्षेत्रीय विधायक को जैसे जुनादेव विधायक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली वैसे ही वह त्वरित स्वतः अपने निजी सहायक,गनमैन और वाहन चालक के शहर के अस्पताल पहुचकर अपनी प्राथमिक जांच के अलावा कोविड -19 जांच के लिए स्वाव सेंपल दिए। जिसके बाद निजी सहायक,गनमैन और अपने वाहन चालक आदि क्वारंटाइन किये गए है।

हालांकि प्रशासनिक स्तर पर जिले की सभी पांचो विधानसभा क्षेत्र के विधायको और उनके संपर्क में आये लोग के स्वाव सेंपल कोविड-19 के जांच के लिए भेजे गए है और इन पांच विधायको के अलावा उनके संपर्क में आये लोगो को होम क्वारंटाइन किया गया है।

बताया जाता है कि गत दोनों जिले के अमरवाड़ा और जुनारदेव में जिले की सभी तहसील के विधायक एक साथ एक जगह जमा होकर अमरवाड़ा के राजघराने में भोजन किया था और दिन भर एक साथ रहे थे। जिसके बाद अपने क्षेत्रो में वापस लौटे विधायकों के सम्पर्क में स्थानीय लोग भी संपर्क में आये। इसके कुछ दिनों बाद जुनारदेव विधायक की कोविड-19 की जांच हुई, जो रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन की मुश्किलें बड़ी है।

हालांकि सभी विधायकों ने अपनी प्राथमिक जांच कर कोविट19 के लिए स्वाव सेंपल दिए है और स्वयं होम क्वारंटाइन हुये है। अब प्रशासन को रिपोर्ट आने का इंतजार है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital