क्या ये भारत की हार के 5 सबसे बड़े मुजरिम हैं?

क्या ये भारत की हार के 5 सबसे बड़े मुजरिम हैं?

Ind vs SL : भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 4 के अपने दोनों ही मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए थे हार चुकी है। इंडियन क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 173 रन का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य 20 ओवर में हासिल कर लिया।

कहते हैं कि मैच में किसी भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती।आपकी एक छोटी सी गलती पूरी टीम पर भारी पड़ सकती है। वही काम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ कर दिया और नतीज़ा ये हुआ कि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इतना ही नहीं इंडियन टीम अब फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है। अगर आखिरी के ओवर में ऋषभ पंत बल्लेबाज को रन आउट कर देते या किसी भी तरह से बॉल को विकेट पर हिट कर देते हैं तो शायद आज भारत फाइनल की रेस में बनी हुई होती। टीम की हार में कई और खिलाड़ियों ने भी अहम भूमिका निभाई। आइए जानते हैं कौन हैं यह टीम की हार के गुनाहगार?

1. लोकेश राहुल

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को चोट लगने के बाद से लगातार मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन हर बार इनका बल्ला खामोशी खामोश ही रहता है। हालाकि पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 में इन्होंने 28 रन की पारी जरूर खेली थी।लेकिन श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में इन्होंने भारतीय फैंस को निराश किया है।

2. हार्दिक पांडिया

हार्दिक पांड्या ने अपने शुरू के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 13 गेंदों में 16 रन की पारी खेली और छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। गेंदबाजी में भी इन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया क्योंकि इनको भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर मध्यक्रम में रखा गया है। इसलिए मैच हराने में हार्दिक पांड्या का भी अहम रोल रहा।

3. ऋषभ पंत

पहले तो ऋषभ पंत ने बल्ले से निराश किया उन्होंने भी 13 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए और जैसे ही छक्का मारने गए वैसे ही आउट हो गए। हालांकि छक्के के अलावा सिंगल या डबल से भी बल्लेबाज रन बना सकता है। इसके बाद इन्होंने विकेटकीपिंग भी कोई खास अच्छी नहीं की और अंतिम ओवर में जब मैच तुला हुआ था। उस वक्त यह बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए। जिसके चलते भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

4. दीपक हुड्डा

इनको भी भारतीय टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं। हालांकि जब तक इनको मौके नहीं मिल रहे थे।तब तक एक सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई थी कि इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी दीपक हुड्डा को मौका क्यों नहीं मिल रहा है। लेकिन जब इन को मौका दिया गया तो इन्होंने उस मौके का फायदा नहीं उठाया और भारत की हार में अहम रोल निभाया।

5- भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने भी एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से सब फैंस को निराश किया है। हालांकि इनको डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट माना जाता है।लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भी जब भारत को मैच कम रन खर्च करने की जरूरत थी। उस वक्त भी इन्होंने एक ही ओवर में 19 रन दे दिए। जिससे पाकिस्तान की जीत आसान हो गई और श्रीलंका के खिलाफ भी इन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर श्रीलंका की जीत का रास्ता आसान कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital