भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से ज़्यादा हुए डीजल के दाम
नई दिल्ली। देश में प्रतिदिन बढ़ रही तेल की कीमतों में आज 18 वे दिन भी बढ़ोत्तरी का दौर जारी रहा। भारत के इतिहास में पहली बार ही ऐसा हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल से ज़्यादा हो गए हैं।
डीजल के बढ़ते दामों से किसानो के लिए मुश्किल पैदा हो गई है। डीजल से चलने वाले किसानो के सिंचाई के इंजन और ट्रेक्टरो में इस्तेमाल होने वाले डीजल को पेट्रोल से अधिक कीमत पर खरीदना पड़ रहा है।
पिछले 18 दिनों से प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों के बाद अब तक डीजल की कीमत कुल 10.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है और पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
आज 18 वे दिन आज दिल्ली में एक लीटर डीजल 0.48 पैसे महंगा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई।
आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.45, 86.54 और 83.04 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.06, 78.22 और 77.17 रुपये है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की हुई बढ़ोतरी हुई थी और इसका दाम बढ़कर 79.76 रुपये हो गया था। वहीं, डीजल के दाम में 55 पैसे की वृद्धि हुई थी और यह 79.40 रुपये प्रति लीटर का हो गया था।
प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी ये मुद्दा उठा था। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के समय लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी किये जाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी और तेल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की थी।