नव गठित बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज से हो रहा शुरू

नव गठित बिहार विधानसभा का पहला सत्र आज से हो रहा शुरू

पटना ब्यूरो। बिहार में नवगठित 17 वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा का यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा। कोरोना काल में हो रहे विधानसभा सत्र के लिए कई परिवर्तन किये गए हैं।

विधानसभा परिसर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता के अलावा सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 26 नवंबर से आरंभ हो रहे विधान परिषद की कार्यवाही विधानसभा कक्ष में होगी।

नयी विधानसभा के पहले सत्र में दो दिनों तक नवनिर्वाचित 243 विधायकों को शपथ ग्रहण कराया जायेगा। प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करायेंगे।

विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रविवार शाम से ही नव निर्वाचित विधायकों का पटना पहुंचना शुरू हो गया था। नये विधायकों को सत्र में भाग लेने के लिए ठहराने की व्यवस्था की गई है और विधायकों के रुकने के लिए करीब डेढ़ सौ की संख्या में राजधानी के बड़े होटलों में कमरे आरक्षित कराये गये हैं।

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मेवालाल चौधरी के इस्तीफे को लेकर विपक्ष अपने तेवर पहले ही ज़ाहिर कर चुका है। माना जा रहा है कि सत्र के शुरू होते ही विपक्ष कई और अहम मुद्दे उठा सकता है। इनमे नीतीश सरकार के 14 में से 6 मंत्रियों के ऊपर चल रहे आपराधिक मामलो का मुद्दा भी शामिल है।

महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी पर चल रहे मामले को उठाते हुए कहा कि साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश जी के मुकुट मणि,जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है, सीबीआई जाँच कर रही है, कोर्ट में केस है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital