पहली ऑफिशियल डिबेट में पस्त हुए ट्रंप, भारत पर लगाया आंकड़े छिपाने का आरोप

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई पहली डिबेट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का ठीकरा फोड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत लगातार कोरोना के आंकड़े छिपा रहा है और कोरोना से हुई मौत के गलत आंकड़े पेश कर रहा है।
पहली ऑफिशियल डिबेट में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट्स पार्टी उम्मीदवार जो बिडेन भारी पड़े। बिडेन ने ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोरोना संक्रमण पर कुप्रबंधन के आरोप लगाए।
बिडेन ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमण की स्थति से निपटने के लिए कोई योजना नहीं बनाई और इसका खामियाजा अमेरिकी जनता को भुगतना पड़ा।
अपने बचाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और भारत पर ठीकरा फोड़ा। ट्रंप ने कोरोना संक्रमण फैलने के लिए चीन को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि यदि चीन समय रहते सच्चाई बता देता तो कोरोना इस हद तक नहीं फैलता।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बचाव में कहा कि अगर उनकी जगह जो बिडेन अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो अमरीका में कहीं ज्यादा मौतें होतीं। ट्रंप ने कोरोना वायरस से मौतों को लेकर भारत पर भी आरोप लगाया।
प्रतिद्वंदी जो बिडेन के आरोपों पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आप नहीं जानते हैं कि भारत, चीन और रूस में कितने लोग मारे गए हैं। भारत, चीन और रूस ने मृतकों की संख्या छिपा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर बिडेन उनकी जगह होते तो अमरीका में महामारी से दो करोड़ लोगों की मौत हो गई होती।
इस पर जो बिडेन ने ट्रंप पर झूठ बोलने और अमेरिका की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सबको पता है कि ट्रंप झूठे हैं। ट्रंप वही शख्स हैं जो दावा कर रहे थे कि कोरोना वायरस का ईस्टर तक खात्म हो जाएगा।
बिडेन ने कहा कि राष्ट्रपति ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य तरीकों से निपटने के लिए “पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना” रवैया अपनाया है और महामारी के दौरान रैलियां आयोजित करने के उनके फैसले की आलोचना की।
बिडेन ने सीधे कैमरे की ओर देखते हुए कहा और अमेरिकी लोगों से पूछा कि क्या वे कोरोना वायरस के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप पर भरोसा करते हैं। बिडेन ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ने फरवरी में पत्रकार बॉब वुडवर्ड को बताया कि उन्होंने वायरस के असर को कम करके बताया। जो बिडेन ने ट्रंप से कहा कि आप अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति हुए हैं।
इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बिडेन नहीं चाहते थे कि महामारी को देखते हुए चीन के लिए अमेरिका को अपने दरवाजे बंद कर देने चाहिए, क्योंकि बिडेन को लगता था कि यह भयानक है।