बिहार में महागठबंधन की पहली बैठक, संतुष्ट दिखे तेजस्वी

पटना। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई। इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस, वामपंथी और vip पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से संक्युत प्रेस वार्ता में राजद नेता तेजस्वी यादव संतुष्ट दिखे। सूत्रों की माने तो बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा अंतिम दौर में है और जल्द ही सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया जाएगा। कांग्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वह 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि पिछले चुनाव में वह 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।
बैठक में यह तय हुआ कि महागठबंधन में तालमेल बिठाने के लिए एक कोआर्डिनेशन कमेटी गठित की जाएगी, जिसे लीड तेजस्वी यादव करेंगे और इस कमेटी में सभी दलों के सदस्य होंगे।
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन एकता और स्पष्टता के साथ चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिहार की जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि, सीएम चेहरे के सवाल पर अल्लापरु गोल-मोल जवाब देते नजर आए और तेजस्वी के नाम पर मुहर नहीं लगाई। हां एक बात जरूर कही कि तेजस्वी यादव के अगुवाई में महागठबंधन चुनाव लड़ेगी।
वहीं, सीएम फेस पर सहमति नहीं बनने के सवाल तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कोई चिंता नहीं है। चिंता एनडीए गठबंधन के लोगों को होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि एक ही दिन में सब कुछ घोषणा नहीं होगी। थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन के सभी दल एक साथ हैं और जो भी होगा, सब मिलकर साझा करेंगे।