किसान आंदोलन के समर्थन में इसी महीने से शुरू हो जायेंगे बीजेपी सांसदों के इस्तीफे: टिकैत
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 98 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक रुख न दिखाए जाने के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में इसी महीने से बीजेपी सांसदों के इस्तीफे शुरू हो जायेंगे।
टिकैत ने कहा है कि सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है। वहीं, राकेश टिकैत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों के समर्थन में इसी महीने एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा, जितने बीजेपी के सांसद हैं, उतने दिन यह आंदोलन चलेगा।
हालांकि राकेश टिकैत ने उस बीजेपी सांसद का नाम नहीं बताया जो किसानो के समर्थन में सबसे पहले इस्तीफा देगा, लेकिन टिकैत के बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा या पंजाब का कोई बीजेपी सांसद इस्तीफा दे सकता है।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कहती है कि नए कृषि कानूनों से किसान जहां चाहे, जिस शहर में चाहे अपनी फसल बेच सकता है। ऐसे में जहां ये कृषि कानून बनाये गए हैं उसी पार्लियामेन्ट के बाहर किसानो का फसल बेचना सही रहेगा। इसके लिए पर्लियामेंट के बाहर ही किसान अपनी मंडी बना लेंगे।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन को जल्द ही 100 दिन पूरे होने वाले हैं। किसान संगठनों ने आंदोलन के 100वे दिन 6 मार्च को कई बड़े कार्यक्रम करने का एलान किया है। इतना ही नहीं आंदोलन को और तेज करने के लिए हाल ही में किसान संगठनों ने पूरी रणनीति तय की है।
किसान आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिल्ली से बाहर अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में किसान पंचायतो का आयोजन किया जा रहा है। इतना ही नहीं जल्द ही दक्षिण भारत में भी किसान पंचायतो का आयोजन किया जाएगा।