Breaking: जामिया गेट नंबर 5 पर लाल रंग की स्कूटी पर आये दो लोगों ने की फायरिंग
नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 05 पर स्कूटी पर सवार होकर आये दो लोगों ने फायरिंग की है। इस घटना में किसी को नुक्सान पहुँचने की अभी कोई खबर नहीं है। स्कूटी का नंबर 1532 बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। अभी इस मामले में और व्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है। फायरिंग की घटना के बाद जामिया के छात्रों ने जामिया नगर थाने का घेराव किया। इस समय थाने के बाद छात्र नारेबाजी कर रहे हैं।
फायरिंग की सूचना मिलते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर लोग जुट गए हैं और अभी प्रदर्शन शुरू हो गया है। फायरिंग की खबर के बाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और एसएचओ घटनास्थल पर मौजूद हैं।
फायरिंग की घटना को लेकर अलग अलग बातें सामने आयी हैं। वहीँ पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना का कॉल पीसीआर को नहीं किया गया। हमे मीडिया से इसकी जानकारी मिली।
धमकियों के मद्देनज़र शाहीन बाग़ प्रोटेस्ट की सुरक्षा को लेकर जताया संदेह:
शाहीन बाग़ प्रोटेस्ट से जुड़े संगठनों वूमन ऑफ शाहीन बाग़, फोरम ऑफ सिटिजंस फॉर इक़्वल राइट्स,सिटीजन फॉर जस्टिस एन्ड पीस तथा अन्य लोगों ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, चुनाव आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर कहा है कि शाहीन बाग़ में चल रहे आंदोलन को मिल रही धमकियां वास्तविक हैं, शक्तिशाली पदों पर बैंठे लोगों द्वारा खुलेआम धमकी दी गई है।
पत्र में कहा गया है कि ऐसे हालातो में दिल्ली पुलिस कानूनन अपनी आंखों, कानों और लाठियों को उन लोगों को लिए प्रशिक्षित करने के बाध्य है, जो इस शांतिपूर्ण विरोध को हिंसक रूप देना चाहते हैं। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह करते हैं।