फिर सच्चाई दबाने की कोशिश, न्यूज़ पोर्टल ‘द वायर’ के खिलाफ मामला दर्ज

फिर सच्चाई दबाने की कोशिश, न्यूज़ पोर्टल ‘द वायर’ के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। न्यूज़ पोर्टल द वायर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद जनपद के कोतवाली नगर में दी गई तहरीर के आधार पर किया गया है।

तहरीर में द वायर पर फेक न्यूज़ के प्रसार का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि कोरोना वायरस 2019 की महामारी के संबंध में भारत सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का पालन कराने के दौरान ज्ञात हुआ कि द वायर के एडिटर द्वारा एक ब्लॉग में जनता में अफवाह, बैमनस्यता और शत्रुता फैलाने के उद्देश्य से एक सन्देश प्रसारित किया गया है।

तहरीर में द वायर के एक ब्लॉग की कुछ लाइनों का ज़िक्र भी किया गया है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि द वायर के ब्लॉग में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोभनीय टिपण्णी की गई जिससे आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर द वायर के एडिटर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 502 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital