जनता कर्फ्यू में सड़क पर थाली बजाकर गरबा करने वाली 40 महिलाओं पर एफआईआर

जनता कर्फ्यू में सड़क पर थाली बजाकर गरबा करने वाली 40 महिलाओं पर एफआईआर

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक और कोरोना की रोकथाम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस, डॉक्टर्स और मीडियाकर्मियों जैसे लोगों की हौसला अफजाई करने के लिए जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे पांच मिनट तक थाली, ताली और घंटी बजाने का आह्वान किया था।

पीएम मोदी के इस संदेश को कई जगह गलत तरीके से लिया गया। कई शहरो में भीड़ की शक्ल में लोग सड़को पर घंटे, थाली पीटते और शंख बजाते देखे गए। इससे पूरे दिन के जनता कर्फ्यू का फायदा चंद घंटो में लोगों ने नुकसान में बदल डाला।

गुजरात के अहमदाबाद में करीब 50 महिलाओं का एक समूह भीड़ की शक्ल में सड़को पर उतरा और सड़क पर ताली बजाकर गरबा किया। इन महिलाओं ने काफी देर तक जनता कर्फ्यू की कई शर्तो का उलंघन किया।

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तो सारी हदें पार करते हुए खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ही भीड़ के साथ सड़क पर उतर आये। इस भीड़ में पीलीभीत के जिलाधिकारी घंटा बजा रहे थे वहीँ एसएसपी शंख बजा रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे कोई विजय जुलुस निकल रहा है।

अहमदाबाद के खाडिया इलाके का एक ऐसा ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिलाएं थाली और बेलन लेकर एक साथ दिख रही हैं। कई महिलाएं तो सड़क पर गरबा करती भी दिख रही हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए और वीडियो में दिखने वाले सभी 40 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital