20 लाख करोड़ के पॅकेज में किसे क्या मिलेगा, 4 बजे बताएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

20 लाख करोड़ के पॅकेज में किसे क्या मिलेगा, 4 बजे बताएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में किये गए 20 लाख करोड़ के पॅकेज के एलान को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं। पॅकेज को लेकर अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे किसे किसे राहत मिलेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी। इस प्रेस कांफ्रेंस में वे पीएम मोदी द्वारा एलान किये गए 20 लाख करोड़ के पॅकेज के बारे में जानकारी देंगी।

इस प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जानकारी देंगी कि 20 लाख करोड़ में किसको क्या और कितना मिलेगा। इस पॅकेज को लेकर कांग्रेस ने पहले ही सवाल खड़े किये हैं।

20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश की जीडीपी का करीब 10% है। ये 2020-21 के स्वीकृत बजट यानि 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है। पूरब वित्त मंत्री ने पीएम मोदी द्वारा एलान किये गए 20 लाख करोड़ के पॅकेज पर अपनी टिप्पणी में कहा ‘कल, पीएम ने हमें एक हेडलाइन और एक ब्लैंक(blank) पेपर दिया। स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक थी। आज हम वित्त मंत्री की ओर से ब्लैंक पेपर को भरने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। हम ध्यान से हर अतिरिक्त रुपए को गिनेंगे कि सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था को सुधार रही है या नहीं।’

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम ने कहा, ‘हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है? और पहली चीज जो हम देखेंगे, वह यह है कि गरीब, भूखे और तबाह हो चुके प्रवासी मजदूर जब सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें क्या मिलता है। साथ ही निचले पायदान के लोगों (13 करोड़ परिवारों) को वास्तविक धन में क्या मिलेगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital