वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था नष्ट होने के लिए एक्ट ऑफ गॉड को ठहराया ज़िम्मेदार, राहुल ने घेरा

वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था नष्ट होने के लिए एक्ट ऑफ गॉड को ठहराया ज़िम्मेदार, राहुल ने घेरा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की कमज़ोर होती अर्थव्यवस्था के लिए कोरोना को ज़िम्मेदार ठहराया है। सीतारमण ने एक बैठक में कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने जीएसटी संग्रह पर काफी बुरा प्रभाव डाला है।

उन्होंने ये भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के रूप में सामने आए असाधारण ‘एक्ट ऑफ गॉड’ का सामना कर रही है, जिसके कारण इस साल अर्थव्यवस्था के विकास की दर सिकुड़ सकती है। निर्मला सीतारमण को इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर मज़ाक बन रहा है।

वहीँ निर्मला सीतारमण के बयान पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ‘भारतीय अर्थव्यवस्था इन तीन बड़े कारणों की वजह से तबाह हुई है, नोटबंदी-जीएसटी और फेल लॉकडाउन। इसके अलावा जो भी कहा जा रहा है वो झूठ है।’

निर्मला सीतारमण के बयान पर बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने भी चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “उन्हें यह पता चला है कि कोरोना वायरस एक्ट ऑफ गॉड है। इस बारे में जल्द ही वह वीडियो जारी करेंगे।” इसके बाद स्वामी ने वह वीडियो भी जारी किया जिसमें निर्मला सीतारमण कोविड-19 को एक्ट ऑफ गॉड बता रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital