यूएस कांग्रेस ने बाइडेन और हैरिस के निर्वाचन पर लगाई मुहर, ट्रंप के तमाम हथगण्डे फेल
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणामो पर आज अमेरिकी कांग्रेस ने अपनी मुहर लगाते हुए जो बाइडेन को राष्ट्रपति और कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित कर दिया है। वहीँ चुनाव परिणामो पलटने के तमाम प्रयास विफल होने के बाद आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता सौंपने को तैयार हो गए हैं।
यूएस कांग्रेस द्वारा बाइडेन और कमला हैरिस के निर्वाचन पर मुहर लगाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 20 जनवरी को बाइडेन को सत्ता ट्रांसफर करेंगे।
इससे पहले बुधवार को वाशिंगटन में ट्रंप समर्थको के बवाल के इलेक्ट्रॉल कॉलेज की प्रक्रिया के लिए शुरू हुए यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र ने बाइडेन और कमला हैरिस की जीत को सत्यापित कर दिया।
ट्रंप समर्थको के हंगामे को राजद्रोह करार दिए जाने की मांग:
इससे पहले कल राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समर्थको को संबोधित करते हुए कहा था कि हम चुनाव जीते हैं लेकिन मतगणना में बड़ी तादाद में धांधली हुई। हम किसी हाल में हार नहीं मानेंगे। ट्रंप के इस संबोधन के बाद उनके समर्थक भड़क उठे और सड़क पर आ गए।
इतना ही नहीं ट्रंप समर्थको वाशिंगटन की कैपिटल बिल्डिंग में भी घुस गए और उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई। जिस समय ट्रंप समर्थक केपिटल बिल्डिंग में जबरन घुसे थे उस समय यूएस के कई लॉ मेकर बिल्डिंग में मौजूद थे। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने जल्द ही ट्रंप समर्थको पर काबू पा लिया और उन्हें बिल्डिंग से बाहर खदेड़ दिया।
हिंसा को देखते हुए वाशिंगटन में 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी की घोषणा की गई है। अमेरिका की राजधानी में हुई अराजकता को देखते हुए वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ट्रंप समर्थको के हिंसक तांडव में चार लोगों की जान चली गई।
अमेरिका में ट्रंप समर्थको द्वारा की गई हिंसा के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है और उनकी चौतरफा निंदा हो रही है। इतना ही नही कल की घटना को राजद्रोह करार दिए जाने की मांग भी उठ रही है।