फारूक अब्दुल्ला बोले ‘अगर कांग्रेस ने नहीं दिया साथ तो अकेले लड़ेंगे धारा 370 की बहाली की लड़ाई’

फारूक अब्दुल्ला बोले ‘अगर कांग्रेस ने नहीं दिया साथ तो अकेले लड़ेंगे धारा 370 की बहाली की लड़ाई’

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया है कि उनकी पार्टी कश्मीर में धारा 370 की बहाली की लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि इस लड़ाई में कांग्रेस ने साथ नहीं दिया तो वे अकेले इस लड़ाई को लड़ेंगे।

सोमवार को भी फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने अनुच्छेद-370 वापस लेने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने की मांग के साथ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। फारूक अब्दुल्ला के साथ उनकी पार्टी के सांसद हसनैन मसूदी और मुहम्मद अकबर लोन भी मौजूद थे।

प्रदर्शन के दौरान फारूक अब्दुल्ला अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर आये थे। इस पोस्टर पर लिखा था कि “कृषि कानूनों की तरह अनुच्छेद-370 को वापस लो।”

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के अधिकांश प्रावधान हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। सरकार के इस कदम के बाद जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में या नजरबंद कर दिया गया था।

राज्य के राजनीतिक दलों के नेताओं की रिहाई के बाद से कश्मीर में धारा 370 की बहाली की मांग जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को एकजुट करने के लिए गुपकार समूह भी बनाया गया है। इसमें नेशनल कांफ्रेंस के अलावा पीडीपी तथा अन्य स्थानीय दल शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital