अपनी मांगो से एक इंच पीछे नहीं हटेंगे किसान, 2024 तक आंदोलन चलाने के लिए तैयार: टिकैत
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानो द्वारा शुरू किये गए आंदोलन के 46वे दिन किसानो ने एक बार फिर आरपार की लड़ाई का एलान करते हुए कहा कि वे अपनी मांगो से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। किसानो ने कहा कि वे आंदोलन को लम्बे समय तक चलाने के लिए तैयार हैं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज यूपी गेट पर कहा कि हम अपनी मांगो के लिए आंदोलन को कितने भी लंबे समय तक चलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को होने वाली बैठक में सिर्फ कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी गारंटी के लिए कानून बनाने को लेकर ही बातचीत की जाएगी।
टिकैत ने कहा कि अब आंदोलन गर्मियों तक चलेगा, हमने किसानो के लिए कूलर के ऑर्डर भी दे दिए हैं। किसान नेता ने कहा कि मांगे नहीं मानी गयीं तो आंदोलन मई 2024 तक चलेगा।
आगे की रणनीति तय करने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि रविवार को सिंघु बॉर्डर पर कमेटी की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी। इस बैठक में 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
कांग्रेस द्वारा 15 जनवरी को किसानो के समर्थन में प्रदर्शन और राजभवन के घेराव के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि सब को प्रदर्शन करने का अधिकार है। अगर कांग्रेस वाले गवर्नर हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं तो इसमें हम क्या कर सकते हैं, यहां कांग्रेस से कोई नहीं आ रहा।
26 जनवरी की परेड को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर और जवानों के टैंक एक ही स्पीड में चलेंगे। टैंक कितनी स्पीड में चलते हैं उसका पता किया जा रहा है।
वहीँ आज यूपी बॉर्डर पर दंगल का आयोजन किया गया है और दंगल में भाग लेने के लिए दूर दूर से पहलवान पहुंच रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसानों ने पक्के टेंट बना लिए हैं। तो हमें भी अब पक्का काम करना होगा।
26 जनवरी को परेड में भाग लेने के लिए किसानो के दिल्ली कूच को लेकर उन्होंने जोतिषविधा का हवाला देते हुए कहा कि 26 जनवरी का अंक 8 होता है जो उतार-चढ़ाव का होता है। अब उस दिन या तो गोली चलेगी या फिर किसान दिल्ली जाएगा।