किसानो का एलान: 7 जनवरी को एक्सप्रेस वे पर करेंगे ट्रेक्टर मार्च, देशभर में तेज होंगे प्रदर्शन

किसानो का एलान: 7 जनवरी को एक्सप्रेस वे पर करेंगे ट्रेक्टर मार्च, देशभर में तेज होंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 38 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान अब आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। किसानो का कहना है कि सरकार किसानो के आंदोलन को हल्के में ले रही है लें 7 जनवरी को सरकार को किसानो की ताकत का अहसास हो जाएगा।

स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश के कोने-कोने में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं, इनको गहरा किया जाएगा ताकि इस झूठ का पर्दाफाश किया जा सके कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब, हरियाणा का है।

उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को सुबह 11 बजे एक्सप्रेसवे पर किसान चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च करेंगे। कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर से पल्लवल की तरफ, रेवासन से पल्लवल की तरफ ट्रैक्टर मार्च होगा।

योगेंद्र यादव ने कहा कि 26 जनवरी को देश जो ऐतिहासिक गणतंत्र परेड देखने वाला है उसका एक ट्रेलर 7 जनवरी को दिखाई देगा। कल से दो हफ़्ते के लिए पूरे देश में देश जागरण का अभियान चलेगा।

चंडीगढ़ में राज्यपाल आवास तक मार्च:

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राज्यपाल के आवास तक मार्च निकाला। उन्होंने बताया, “अब तक 57 किसानों की मौत हो चुकी है। हमें चंडीगढ़ पुलिस राज्यपाल के आवास तक नहीं जाने दे रही है।”

हम खेती करने वाले किसान हैं, हमे व्यापारी नहीं बनना:

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि कानून वापस हो। हम खेती करने वाले किसान हैं, सरकार हमें व्यापारी बनाना चाहती है। हम व्यापारी नहीं बनना चाहते, हम उत्पादक रहना चाहते हैं। तीनों कानूनों का खेती के साथ कोई संबंध नहीं है व्यापार के साथ संबंध है।

सोमवार को भी बेनतीजा रही बातचीत:

वहीँ दूसरी तरफ सोमवार को किसानो और सरकार के बीच हुई सातवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही और किसानो से एक बार फिर बातचीत किये जाने के लिए 8 जनवरी की तारीख तय की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital