मोदी सरकार के 3 अध्यादेशों के खिलाफ आज संसद पर प्रदर्शन करेंगे किसान

मोदी सरकार के 3 अध्यादेशों के खिलाफ आज संसद पर प्रदर्शन करेंगे किसान

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा लाये जा रहे तीन अध्यादेशों के खिलाफ आज देश के कई राज्यों के किसान दिल्ली में संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन सहित कई किसान संगठनों के सदस्य भाग लेंगे।

इससे पहले मंगलवार को वाम दलों के सदस्यों ने ‘किसान विरोधी नीतियों’ को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर संसद परिसर में धरना दिया। वामपंथी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया और वे अध्यादेशों के माध्यम से केंद्र द्वारा लाई गई ‘किसान विरोधी नीतियों’ को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही सोमवार को 3 विधेयक किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश, मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता अध्यादेश, 2020 पास किए गए हैं। अब इन्हें बिल के रूप में पेश किया गया है और सरकार जल्द ही इन बिल को पास कराने की तैयारी में है।

किसानो का कहना है कि मोदी सरकार के तीनो अध्यादेश किसान विरोधी हैं और इन बिलो के पास होने के बाद किसानो की हालत और जर्जर हो जाएगी। सोमवार को पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में किसानो ने विरोध प्रदर्शन किये और बुधवार को संसद पर प्रदर्शन करेंगे।

इससे पहले बीते शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सटे स्थित पिपली में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे हजारों किसानों ने करीब तीन घंटे जीटी रोड जाम रखा।

वहीँ मंगलवार को किसान संगठनों ने हाल ही में पारित किए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे ब्लॉक किया। किसानो ने अध्यादेश वापस न होने पर 20 सितंबर को हरियाणा जाम करने का एलान भी किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital