किसानो की सरकार को दो टूंक: सोनीपत में नहीं उतरने देंगे सीएम का हेलीकॉप्टर

किसानो की सरकार को दो टूंक: सोनीपत में नहीं उतरने देंगे सीएम का हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में शामिल हरियाणा के किसानो ने राज्य सरकार को खुली चुनौती देते हुए एलान किया है कि वे सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हैलीकॉप्टर लैंड नहीं होने देंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रविवार को पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक के निधन पर शोक व्यक्त करने सोनीपत के गांव आंवली जाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री खट्टर हेलीकाप्टर से आंवली गांव पहुंचेंगे लेकिन किसानो ने अभी से विरोध करना शुरू कर दिया है।

सोनीपत के गांव आंवली में मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैंड करने के लिए हैलीपैड बनाया गया है। शुक्रवार को कई किसान नेता हैलीपैड स्थल पर पहुंचे और मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर न उतरने देने का एलान किया।

इतना ही भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आंवली गांव के लोगों से भी मुलाकात की और उनसे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की अपील की। गौरतलब है कि इससे पहले भी किसान मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का विरोध करते रहे हैं।

शुक्रवार को आंवली पहुंचने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेताओं में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष अशोक मुंडलाना, जिला चेयरमैन भगत सिंह, डॉ. शमशेर मलिक, बिजेंद्र छिछड़ाना व कथूरा ब्लाक के अध्यक्ष कृष्ण मलिक शामिल थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital