26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर परेड निकालेंगे किसान
नई दिल्ली। 26 जनवरी को ट्रेक्टर परेड निकालने पर अड़े किसानो ने फैसला किया है कि वे गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रेक्टर परेड निकालेंगे।
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में हमने तय किया है कि 26 जनवरी को किसान परेड का आयोजन दिल्ली के अंदर किया जाएगा। यह परेड आउटर रिंग रोड की परिक्रमा कर आयोजित की जाएगी।
योगेंद्र यादव ने कहा कि हम आशा करते हैं कि दिल्ली और हरियाणा का पुलिस प्रशासन किसानों की ट्रैक्टर रैली परेड में कोई बाधा नहीं डालेगा। चाहे ट्रैक्टर हो या गाड़ी, हर वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज होगा या फिर किसी किसान संगठन का झंडा होगा।
इससे पहले भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानो की परेड आयोजित करने की अनुमति मांगी थी।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने शनिवार को सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस की उस याचिका को रद्द करने की मांग भी की है जिसमे दिल्ली पुलिस ने सुप्रीमकोर्ट से किसानो द्वारा 26 जनवरी को आयोजित की जाने वाली ट्रेक्टर परेड पर रोक लगाने की मांग की है।
मई 2024 तक आंदोलन करने को तैयार: टिकैत
आज नागपुर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि मंत्री के उस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया जिसमे उन्होंने किसानो से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग न करने और कृषि कानूनों के क्लॉज पर संशोधन करने पर बातचीत के लिए कहा था।
राकेश टिकैत ने कृषि मंत्री के प्रस्ताव को ख़ारिज करते हुए कहा कि सरकार को तीनो कृषि कानून वापस लेने होंगे। हमारी मांग शुरू से कृषि कानूनों को वापस लेने की है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन लंबा चलेगा और हम मई 2024 तक किसान आंदोलन चलाने के लिए तैयार हैं।