किसान आंदोलन के 100वे दिन: आज किसान करेंगे केएमपी एक्सप्रेसवे का चक्का जाम

किसान आंदोलन के 100वे दिन: आज किसान करेंगे केएमपी एक्सप्रेसवे का चक्का जाम

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर आज से किसान आंदोलन और तेज होगा। किसान आंदोलन के 100वे दिन आज किसान दिल्ली के केएमपी एक्सप्रेसवे का प्रातः 11बजे से शाम 04बजे तक चक्का जाम करेंगे। इतना ही नहीं डासना, दुहाई, बागपत, दादरी,ग्रेटर नोएडा पर जाम किया जाएगा। सभी किसान काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे तथा टोल प्लाजा भी फ्री किये जाएंगे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनो कृषि कानून रद्द नहीं किये जाते और एमएसपी पर कानून नहीं बनता तब तक किसान अपने घर वापस नहीं जाएंगे और किसान आंदोलन जारी रहेगा।

इस बीच किसानो का सिंघु बॉर्डर,टिकरी बॉर्डर और गाज़ीपुर बॉर्डर पर आना अभी भी जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसान अमृतसर से दिल्ली के ​लिए रवाना हो रहे हैं। गर्मियों के मौसम को देखते हुए इस बार किसानों ने ट्रोलियों में पंखे लगाए हैं।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम पिछले 3 महीनों से सिंघु बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे हैं और यह लंबा चलेगा। यहां गर्मी के हिसाब से टेंट बनाया गया है, फ्रिज और पंखे भी लगाए गए हैं।”

किसान आंदोलन के 100 दिन पुरे होने पर आज किसानो द्वारा आयोजित किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से लगने वाले अन्य राज्यों की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

किसानों के एलान को देखते हुए जीटी करनाल रोड पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया है। सिंघु बॉर्डर गांव के बीच में से कोंडली चौकी की तरफ जाने वाले रास्ते को भी सीमेंट के बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। धरना स्थल से कोई चार-पांच किमी पहले से ही लोगों की आवाजाही एकदम बंद कर दी गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital