मुआवजा मांग रहे किसानो का धरना, उग्र आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा मांग रहे किसानो का धरना, उग्र आंदोलन की चेतावनी

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। मुआवजा न मिलने से नाराज सैकड़ो किसाानों ने आज जल संसाधन विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इतना ही नहीं किसानो ने जिला कलेक्टर सौरभ सुमन से मुलाकात कर अपनी मांगो से अवगत कराया हैै।

किसान की सुनवाई नही होने के चलते विकासखंड आदिवासी अंचल के ग्राम कुकड़ीखापा के सैकड़ों किसानों ने मंगलवार की दोपहर शहर के जलसंसाधन विभाग के कार्यालय पहुचकर एसडीओ श्री धुर्वे को ज्ञापन सौपा और कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।

किसानों ने अधिकारियों को बताया ग्राम कुकड़ीखापा में शासन से स्वीकृत 6 करोड़ की राशि से निर्मित डोलनाला जलाशय निर्माण का कार्य लगभग पिछले दो साल से निर्माााणाधि है। परंतु डूब क्षेत्र में किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिलने से किसान परेशान है। विभाग के सुपरविजन में ठेकेदार जलाशय का निर्माण कार्य तेजी से कर रहा है।

किसान विगत 2 सालों से मुआवजा के लिए भटक रहे हैं। लेकिन अब तक शासन की ओर से दिए जाने वाले मुआवजा राशि सरकारी फाइलों में उलझ कर रह गई है। किसानों ने निरंतर एसडीएम के अलावा सिंचाई विभाग अधिकारी को मुआवजा के संबंध में किई बार ज्ञापन दिया और चर्चा की भी की गई परन्तु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया गया कि आपके खाते में 15 दिनों में पैसा आ जाएगा ऐसा कह कर टालमटोल किया जा रहा है।

किसानों ने जल संसाधन विभाग के कार्यालय के सामनेे धरना देकर अधिकारियोंं से गुहार लगाई की तत्काल मौका स्थल चलकर ठेकेदार का निर्माण कार्य बंद किया जाए किसान आंदोलन करेगा इस अवसर पर हीरेंद्र कोरडे, सुनील सलामे,आशीष वाघमारे,नीरज सलामे,राजकुमार कोड़ापे,अमर धुर्वे,विजय सलामे और सुरेंद्र धुर्वे उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital