26 जनवरी को दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर ही निकलेगी किसान परेड

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो द्वारा 26 जनवरी को निकाली जाने वाली ट्रेक्टर परेड का रास्ता साफ़ हो गया है। 26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ही किसान अपनी ट्रेक्टर परेड निकालेंगे।
26 जनवरी को किसानो की गणतंत्र परेड को लेकर आज दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं की बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का एलान करते हुए स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव ने बताया कि 26 जनवरी किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा।पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं। सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे। रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे। एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी। यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा।
किसानो द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रेक्टर परेड निकाले जाने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीमकोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए इस मामले में दखल देने से इंकार करते हुए दिल्ली पुलिस को फैसला लेने का आदेश सुनाया था।
सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों और किसानो के बीच 5 दौर की बातचीत हुई। बातचीत के दौरान किसानो ने दिल्ली पुलिस को आश्वस्त किया कि वे 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तरफ नहीं जायेंगे और उनका राजपथ की परेड में व्यवधान डालने का कोई इरादा नहीं है।
दिल्ली पुलिस और किसानो के बीच कई दौर की बातचीत के बाद आख़िरकार दिल्ली पुलिस ने किसानो की ट्रेक्टर परेड को हरी झंडी दे दी है और अब किसान 26 जनवरी को निकाली जाने वाली अपनी परेड की तैयारियों में जुट गए हैं।