उपवास पर बैठे भाजपा नेताओं को किसानो ने दौड़ाया, उखाड़ दिया तंबू
फतेहाबाद। हरियाणा में नाराज़ किसानो का गुस्सा उस समय बेकाबू हो गया जब जानकारी मिली कि स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए पीएम मोदी का आभार जताने के लिए सड़क पर टेंट लगाकर उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस दौरान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानो ने धीमे धीमे पपीहा पार्क पर पहुंचना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यहां किसानो की अच्छी तादाद हो गई। इसके बाद किसानो ने उपवास पर बैठे बीजेपी नेताओं का विरोध किया।
किसानो द्वारा बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध करने के दौरान किसानो और बीजेपी नेताओं के तीखी नौकझौंक हुई। नौकझौंक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह की पगड़ी भी खुल गई। नाराज़ किसानो ने बीजेपी के उपवास कार्यक्रम के लिए लगाये गए तंबू उखाड़ दिए और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए।
इतना ही नहीं नाराज़ किसानो ने बीजेपी नेताओं को उपवास स्थल से उठा दिया और उन्हें काफी दूर तक दौड़ाया। किसानो की तादाद के आगे मजबूर बीजेपी नेताओं ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने किसानो को समझाने की कोशिश की।
इस दौरान किसानो ने बेरिकेटिंग उखाड़ फेंके और बीजेपी का उपवास कार्यक्रम उसी समय खत्म करा दिया। इतना ही नहीं किसानो ने बीजेपी के बैनर और पोस्टर भी उखाड़ फेंके। किसानो के आगे विवश हुए भाजपा नेता विरोध से बचने के लिए गलियों में घुस गए लेकिन किसानो ने उन्हें गलियों से भी बाहर खींच लिया और उन्हें दूर तक दौड़ाया।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाओं सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 25 दिनो से किसानो का आंदोलन जारी है। कृषि कानूनों से नाराज़ किसान तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हरियाणा में किसान आंदोलन को खाप पंचायतो ने भी समर्थन का एलान किया है।
वहीँ उपवास कार्यक्रम में शामिल होने से पहले बीजेपी नेताओं ने जमकर खाया। उपवास से पहले खा रहे बीजेपी नेताओं का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में बीजेपी नेता एक साथ बैठकर खाते दिख रहे हैं।