अमित शाह के साथ किसान नेताओ की बैठक बेनतीजा खत्म, कल 12 बजे किसानो ने बुलाई बैठक

अमित शाह के साथ किसान नेताओ की बैठक बेनतीजा खत्म, कल 12 बजे किसानो ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ आज रात हुई किसानो की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में भाग लेकर बाहर निकले किसानो के मुताबिक कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रस्ताव किसानो की मांग को गृह मंत्री अमित शाह ने ख़ारिज कर दिया है।

हालांकि संशोधनों को लेकर कल सरकार की तरफ से लिखित प्रस्ताव दिए जाने का आश्वासन दिया है। इस लिखित प्रस्ताव पर किसान यूनियनों के नेता आपस में विचार विमर्श कर अपनी राय देंगे। एक किसान नेता के मुताबिक सरकार की तरफ से लिखित प्रस्ताव मिलने के बाद इसे किसानो के साथ बैठक में रखा जाएगा और किसान ही इस प्रस्ताव पर फैसला देंगे।

वहीँ सूत्रों के मुताबिक, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने साफतौर पर कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने का कोई सवाल नहीं है। पिछली बैठकों में किसानो ने अन्य जो मुद्दे उठाये हैं उन मुद्दों को लेकर कृषि कानूनों में कुछ संशोधनों पर विचार किया जा सकता है। जिसका लिखित प्रस्ताव कल दिया जायेगा।

किसान नेता हनन मुला ने कहा कि संशोधन के लिए सरकार लिखित प्रस्ताव देगी। उन्होंने कहा कि कल सरकार के साथ होने वाली बैठक नहीं होगी। बता दें कि किसानो और सरकार के बीच अब तक पांच बार बैठक हो चुकी है। बुधवार को छटवें दौर की बातचीत होनी थी।

किसान नेताओं ने बताया कि आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में 13 किसान यूनियनों के नेताओं ने भाग लिया। यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली।

आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद किसान संगठनों ने कल 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital