किसानो को परेड की अनुमति मिली लेकिन ट्रेक्टरो को डीजल नहीं दे रहे पेट्रोल पंप

नई दिल्ली। 26 जनवरी को किसानो द्वारा निकाली जाने वाली किसान ट्रेक्टर परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति दे दी है। ट्रेक्टर परेड के रूट को लेकर दिल्ली पुलिस आज 4:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देगी।
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि किसानो को दिल्ली आने से रोकने के लिए दिल्ली आने वाले मार्गो पर पड़ने वाले पेट्रोल पंप ट्रेक्टरो को डीजल नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि कई जगह से ऐसी शिकायतें आई हैं कि निजी पंप मालिक ट्रेक्टरो को डीजल देने से इंकार कर रहे हैं और वे प्रशासन के आदेश का हवाला दे रहे हैं।
राकेश टिकैत ने सरकार को आगाह किया कि वह किसानो को दिल्ली आने में कोई अड़चन पैदा न करे। उन्होंने सरकार सेअपील की कि वह आदेश जारी करे कि ट्रेक्टरो को डीजल दिया जाए जिससे रास्ते में फंसे किसान अपने ट्रेक्टरो के साथ दिल्ली पहुंच सकें।
दिखने लगी ट्रेक्टरो की तादाद:
कृषि कानूनों के खिलाफ आज 60वे दिन जारी आंदोलन के बीच आज दिल्ली की सीमाओं पर ट्रेक्टर ट्रॉलियों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोत्तरी दिखी जा रही है। हज़ारो की तादाद में ट्रेक्टर ट्रॉलियां दिल्ली की सीमाओं पर जमा हो चुकी हैं और अभी ट्रेक्टरो का आना जारी है।
एक प्रदर्शनकारी के मुताबिक कल शाम से आज सुबह तक करीब 10 हज़ार ट्रेक्टर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच चुके हैं और रात तक इनकी संख्या 50हज़ार के पार हो जायेगी।
वहीँ गाज़ीपुर यूपी गेट पर एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि यूपी से करीब 50 हज़ार ट्रेक्टर किसान परेड में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, गाज़ियाबाद, अलीगढ, बुलंदशहर, हापुड़, आगरा, एटा इत्यादि जिलों से बड़ी तादाद में ट्रेक्टर कल दिल्ली पहुंच जायेंगे। प्रदर्शनकारी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर इन जिलों में एक भी ट्रेक्टर ऐसा नहीं रहेगा जो दिल्ली न पहुंचे।
26 जनवरी को कृषि कानून रद्द करने का एलान करे सरकार:
इस बीच कांग्रेस नेता जसवीर सिंह गिल ने कहा है कि सरकार की अगली बैठक की तारीख़ तय करने की जो ज़िम्मेदारी है, सरकार उससे भाग नहीं सकती है। इस सरकार की एक परेशानी है कि जब भी इनकी नाकामी सामने आती है तो ये अपना दोष किसी और पर डाल देते हैं। सरकार को 26 जनवरी को इन क़ानूनों को रद्द करने का ऐलान करना चाहिए।