25 सितंबर को भारत बंद के समर्थन में आये 31 किसान संगठन

25 सितंबर को भारत बंद के समर्थन में आये 31 किसान संगठन

नई दिल्ली। कृषि बिलो के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा 25 सितंबर को बुलाये गए भारत बंद को अब तक देश के 31 किसान संगठनों का समर्थन मिल चुका है और बंद के समर्थन में अभी कई अन्य संगठनों के सामने आने की संभावना है।

भारत बंद को अब तक जिन 31 किसान संगठनों का समर्थन मिला है वे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात से ताल्लुक रखते हैं।

वहीँ कई श्रमिक संगठनो ने भी इस बंद का समर्थन करने की बात कही है। 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किया है।

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि देशभर के किसान 25 सितंबर को कृषि सुधार विधेयक 2020 के विरोध में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे. यूपी के किसान अपने-अपने गांव, कस्बे और हाईवे का चक्का जाम करने का काम करेंगे।

इससे पहले दिल्ली कूंच कर रहे हरियाणा के किसानो के जत्थे को पुलिस ने पानीपत में रोक लिया। किसानो के जत्थे को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया। पानीपत की अनाज मंडी में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास की अगवाई में किसान आक्रोश ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया।

वहीँ दूसरी तरफ सरकार ने अनाज, प्याज, आलू को आवश्यक वस्तु सूची से हटा दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के इस कदम से जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और आवश्यक खाद्य चीज़ें वास्तिव कीमत से अधिक मूल्यों पर बेचे जायेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital