किसानों को अगले 5 दिनों के मौसम को देखते हुये कृषि कार्य करने की सलाह

किसानों को अगले 5 दिनों के मौसम को देखते हुये कृषि कार्य करने की सलाह

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): भारतीय मौसम विभाग व पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा आगामी 5 दिनों के मौसम को देखते हुये जिले के किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की की सलाह दी गई है।

आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ.विजय पराडकर ने बताया कि अगले 120 घंटो के दौरान 15 से 19 अगस्त तक अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल रहने, 15 और 19 अगस्त को हल्की एवं 16 से 18 अगस्त को मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 24-27 डिग्री. सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री. सेन्टीग्रेट के मध्य रहने तथा अधिकतम सापेक्षित आर्द्रता 92-97 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 79-86 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम दिशा में चलने एवं 16-21 कि.मी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना हैं।

जिले में अभी तक 666.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज:

जिले में अभी तक 666.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 592.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 15 अगस्त को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 2.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटो के दौरान तहसील छिन्दवाड़ा में 0.4, मोहखेड़ में 2, तामिया में 13, सौंसर में 4, पांढुर्णा में 5.8, बिछुआ में 1.2, परासिया में 1.3, जुन्नारदेव में 4.8 और उमरेठ में 3.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाडा में 544, मोहखेड में 694, तामिया में 645, अमरवाड़ा में 764.8, चौरई में 847.6, हर्रई में 419.4, सौंसर में 701.7, पांढुर्णा में 690, बिछुआ में 640.2, परासिया में 695.1, जुन्नारदेव में 859.4, चांद में 590 और उमरेठ में 574.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital