सरकार के कुप्रबंधन से बेहाल हुई जनता, किसान-मजदूर कर रहे आत्म हत्या: कांग्रेस

सरकार के कुप्रबंधन से बेहाल हुई जनता, किसान-मजदूर कर रहे आत्म हत्या: कांग्रेस

नई दिल्ली। आर्थिक मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण जनता पर कंगाली आ गई है और इससे किसान, मजदूर आत्म हत्या कर रहे हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘केवल 1 साल-वर्ष 2019 में देश में 42,480 किसान-मजदूरों ने आत्महत्या की. NCRB के आंकड़े बता रहे हैं कि बीजेपी सरकार के कु-प्रबंधन के कारण आर्थिक तंगहाली से युवा, किसान व दिहाड़ीदार मजदूर सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। किसान आत्महत्या करने को मजबूर और मोदीजी दम साधे, होठ सीए बैठे रहे।’

सुरजेवाला ने कहा कि 116 किसान हर रोज आत्महत्या को मजबूर है। यही नहीं, साल 2019 में 14,019 बेरोजगार आत्महत्या को मजबूर हुए। 38 बेरोजगार रोज जिंदगी देने को मजबूर। सबसे चिंता की बात यह है कि ये आंकड़े कोरोना महामारी से बहुत पहले के हैं। मोदी जी, आपको रात को नींद कैसे आती है?

सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी, देश की सुध लीजिए, सत्ता का घमंड छोड़िये, किसानों का कर्ज़ा माफ़ कीजिए, बेरोजगार को रोजगार दीजिए। प्रबंधन की विफलता और फेल लॉकडाउन से खराब हालत वाले वर्ष 2020 के आंकड़े जब आएंगे तो हालात और भयावह होंगे।’

वहीँ इससे पहले, सुरजेवाला ने कहा कि आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो नहीं जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है, लोगों का नंगे पांव चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है, मंगलयान चलाने वाले देश में एक लड़की का कई सौ किलोमीटर पिता को साइकिल पर ले जाना बेबसी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital