मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए ब्रिटिश सांसदों को पत्र लिखेंगे किसान

मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए ब्रिटिश सांसदों को पत्र लिखेंगे किसान

नई दिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानो ने मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए ब्रिटेन के सांसदों को पत्र लिखने का फैसला किया है। किसान संगठनों से जुड़े लोग ब्रिटेन के सांसदों को पत्र लिखकर कृषि कानूनों की हकीकत से रूबरू कराएँगे और उनसे मांग करेंगे कि ब्रिटिश सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए भारतीय किसानो के पक्ष में आवाज़ उठायें।

भारतीय किसान यूनियन के नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा मंगलवार शाम कहा कि 26 और 27 तारीख़ को दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि 27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे।

किसान नेता कुलवंत संधू ने कहा कि हम ब्रिटेन के सांसदों को लिख रहे हैं कि जब तक मोदी सरकार हमारी की बात नहीं मानती, तब तक पीएम बोरिस जॉनसन को भारत आने से रोकें. मालूम हो कि बोरिस जॉनसन जनवरी में भारत आ रहे हैं।

वहीँ सरकार की तरफ से बातचीत के लिए भेजे गए पत्र पर फैसले को लेकर आज किसान संगठनों की बैठक हो रही है। इस बैठक में सरकार की तरफ से भेजे गए पत्र पर चर्चा होगी और अंतिम फैसला लिया जायेगा।

वहीँ किसानो का आंदोलन आज 28वे दिन भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “जो चिट्ठी सरकार ने भेजी है आज उसका जवाब दिया जाएगा। हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन वे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उनके मन में खोट है।”

कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से किसानो का आना अभी भी जारी है। हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर सैकड़ो की संख्या में किसान सीमा में प्रवेश का इंतज़ार कर रहे हैं। यह सीमा हरियाणा सरकार ने बंद की हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital