कल होने वाले चक्का जाम से पहले किसान संगठनो ने जारी की अपील

कल होने वाले चक्का जाम से पहले किसान संगठनो ने जारी की अपील

नई दिल्ली। शनिवार को देशभर के राष्ट्रीय और राज्य मार्गो के चक्का जाम से पहले आज किसान संगठनो ने एक अपील जारी कर कहा है कि चक्का जाम के दौरान हाइवे पर किसान सिर्फ झंडे और बैनरो के साथ मौजूद रहें।

गौरतलब है कि 06 फरवरी को किसानो ने अपनी मांगो के समर्थन में देश के सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गो का दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक चक्का जाम करने का एलान किया है।

चक्काजाम से पहले किसान संगठनों द्वारा जारी की गई अपील में कहा गया है कि हर नेशनल हाईवे पर कम से कम एक हजार से ज्यादा किसान मौजूद रहें। वे केवल झंडा, बैनर लेकर ही प्रदर्शन स्थल पर आएं।

इतना ही नहीं अपील में कहा गया है कि चक्का जाम के दौरान कोई भी किसान पुलिस और स्थानीय प्रशासन को पूरा सम्मान देंगे तथा किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं करेगा ताकि किसानों की छवि खराब नहीं हो।

किसान नेताओं ने कहा कि कल होने वाला चक्का जाम पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा। चक्का जाम में शामिल होने वाले किसानो के नेतृत्व के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। चक्का जाम के दौरान अनुशासन बना रहे और किसी भी तरह का उपद्रव न हो पाए इसके लिए कमेटियों को ख़ास निर्देश दिए गए हैं।

वहीँ दूसरी तरफ आज 79 वे दिन भी किसान आंदोलन जारी है और दिल्ली की सीमाओं पर किसानो की तादाद लगातार बढ़ रही है। दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस की लंबी चौड़ी बेरिकेटिंग के कारण किसानो को मुश्किलें अवश्य झेलनी पड़ रही हैं लेकिन इसके बावजूद उनके हौसले में किसी तरह की कमी नज़र नहीं आ रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital