किसान संगठन का एलान: 5 जनवरी को फिरोजपुर में नहीं होने देंगे पीएम की रैली

किसान संगठन का एलान: 5 जनवरी को फिरोजपुर में नहीं होने देंगे पीएम की रैली

फ़िरोज़पुर। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने एलान किया है कि वह 5 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करेंगे। बता दें कि 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी फ़िरोज़पुर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।

किसान संगठन ने यह भी एलान किया है कि अगर पंजाब के सीएम किसानों की बैठक में मानी गई मांगों को लागू नहीं करते हैं तो आठ जनवरी को सभी विधायकों व मंत्रियों के आवास का घेराव करेंगे।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की शुक्रवार को संपन हुई बैठक के बाद मीडिया को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज की बैठक में फैसला किया गया है कि पांच जनवरी को फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का सख्त विरोध करेंगे और किसी भी कीमत पर रैली नहीं होने देंगे।

इतना ही नहीं किसान नेता पन्नू और पंधेर ने कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने साम्राज्य नीतियों के दबाव में तीन कृषि कानून लागू कर पंजाब के किसानों और मजदूरों को दिल्ली की सड़कों पर एक साल तक रुलाया है। इस दौरान 750 किसान शहीद हो गए और इस पर देश के प्रधानमंत्री या भाजपा ने एक शब्द नहीं कहा।

उन्होंने कहा कि मोदी को किसानों की बाकी मांगों को स्वीकार करने का तुरंत एलान करना चाहिए। उन्हें मोर्चे के शहीदों को संसद में शहीद मान कर एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि और सरकार नौकरी देने का एलान करना चाहिए। इसके अतिरिक्त बिजली संशोधन 2020 को तुरंत रद्द करना, लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को गिरफ्तार करना, किसान नेताओं पर दर्ज 302 के पर्चे रद्द कर उन्हें रिहा करने का भी एलान केंद्र सरकार को करना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital