किसी को भी वोट देना लेकिन बीजेपी को नहीं, चुनावी राज्यों के लिए किसानो ने कमर कसी

किसी को भी वोट देना लेकिन बीजेपी को नहीं, चुनावी राज्यों के लिए किसानो ने कमर कसी

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुआ किसान आंदोलन आज 99वे दिन भी जारी रहा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए किसान संगठनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावी राज्यों में बीजेपी को सबक सिखाने के लिए किसान चुनाव में बीजेपी के बहिष्कार की अपील करेंगे।

जिन पांच राज्यों में विधानसभा सभा हो रहे हैं उनमे केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं। चुनाव में बीजेपी को आइना दिखाने के लिए किसानो ने कमर कसनी शुरू कर दी है।

12 मार्च को पश्चिम बंगाल में किसानो की एक बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में पश्चिम बंगाल के कौने कौने से किसान शामिल होंगे। इस सभा में किसान नेता पश्चिम बंगाल के किसानो को बताएँगे कि कैसे कृषि कानूनों की आड़ में किसानो के शोषण की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं किसानो की इस सभा के मंच से एलान किया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी को किसान वोट न दें, भले ही वे किसी भी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को वोट दे दें।

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल में किसानो को संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से पत्र भी भेजा जाएगा। इस पत्र में कृषि कानूनों की पूरी जानकारी के अलावा अपील की जायेगी कि विधानसभा चुनाव में सभी किसान बीजेपी का बहिष्कार करें और उसके उम्मीदवार को वोट न दें।

इसके अलावा असम और तमिलनाडु में भी किसान सभाओं के आयोजन का कार्यकम तय किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो तमिलनाडु में बीजेपी और उसके सहयोगी एआईएडीएमके को वोट न देने की अपील की जायेगी। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही किसान संगठनों के नेता असम और तमिलनाडु का भी दौरा करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital